साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की इंटरनेशनल मैथमेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मारी बाजी

By
On:
Follow Us
वैदिक सिंह परिहार 3rd क्लास
योरिक सिंह परिहार 6th क्लास
अलीराजपुर (मुस्तकीम मुगल) साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से आयोजित इंटरनेशनल मैथमैटिक साइंस  ओलंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फांउडेशन द्वारा आयोजित की गई द्वितीयलेवल की प्रतियोगिता में पटेल पब्लिक विद्यालय के 13 छात्रों ने सफलता प्राप्त कर कीर्तीमान रच दिया है। विद्यालय प्राचार्य चन्द्रावली उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय के कक्षा द्वितीय की छात्रा कनिष्का पवार एवं मानविक डावर ने जोनल 1 एवं इंटरनेश्नल रैंक 4 हासिल की जिसके लिए उन्हें 1000 रुपए के गोल्डमैडल एवं सर्टीफिकेट से पुरष्कृत किया गया। कक्षा तीसरी के वैदिकसिंह परिहार ने झोनल रैंक 2 एवं इंटरनेशनल रैंक 9 हासिल की, जिसके लिए उन्हें 5 हजार रुपए के गोल्डमेडल एवं सर्टीफिकेट प्रदान किया गया। कक्षा 6 ठी के योरिकसिंह परिहार ने जोनल रैंक 1 एवंइंटरनेशनलरैंक 20वीं हासिल की, जिसके लिए उन्हें 5 हजार रुपए गोल्ड मेडल एवं सर्टीफिकेट प्रदान किया गया। कक्षा 8वीं से छात्रा एंजल गुप्ता ने झोनल रैंक 2 एक इंटरनेशनल रैंक 29 हासिल की जिसके लिए उन्हें 2500 रुपए के सिल्वर मेडल एवं सर्टीफिकेट प्रदान किया गया। वहीं कक्षा 8वीं से भी हृदया शाह ने जोनल रैंक 3 एक इंटरनेशनल रैंक 75 हासिल की जिसके लिए उन्हें 1000 रुपए  ब्रांज मेडल व सर्टीफिकेट प्रदान किया गया। अन्य छात्र शेलेन्द्र डावर, तनिष्क डुडवे एवं हार्दिक मसार को 500 रुपए एवं मैडल प्रदान किए गए एवं आयशा कुरैशी रूद्रांष राठौर, आकृतिगुप्ता, तितिक्ष राठौर को प्रमाण पत्र दिए गए। छात्र को मिली इस उपलब्धि पर विद्याल के चेयरमैन महेश पटेल एवं अध्यक्ष सेना पटेल, एकेडमिक डायरेक्ट कृष्णचन्द्र उपध्याय एवं प्रचार चन्द्रावली उपाध्याय, उप प्राचार विपिन पुरोहित, अमित परिहार छात्रों एवं इनके पालकों को बधा देकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment