ग्राम खेतौहीं निवासी अतुल कुमार द्विवेदी पिता बालमुकुंद द्विवेदी को मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा हाल ही में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। आपने शोध कार्य एप्लाई वाटरमार्किंग टेक्निक इन क्लाउड कम्प्यूटिंग टू इनहांस क्लाउड डाटा सिक्योरिटी में प्राप्त की है। उच्च षिक्षा के क्षेत्र में आप कई वर्षों से टाटा गु्रप ऑफ इंस्टीट्संस में कम्प्यूटर साइंस विभाग में अध्यापन का कार्य कर रहे हैं। आपने ग्रामीण अंचल से निकलकर संघर्ष करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। आपने अपना शोधकार्य डॉ. अविनाश शर्मा के मार्गदर्शन में पूर्ण किया।
इस उपलब्धि के लिए अतुल कुमार द्विवेदी ने अपने माता-पिता, पत्नी श्रीमती शुभांगना द्विवेदी, गुरूजनों, गाइड डॉ. अविनास शर्मा, डीन रिसर्च डॉ. जीएफ अंसारी, चांसलर श्रीमती प्रीती पटेल, प्रो. चांसलर डॉ. अजीत सिंह पटेल, रजिस्टार डॉ. ललित अवस्थी, डिप. रजिस्टार डॉ. जीतेन्द्र मिश्रा, संचालक टाटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के संचालक इंजी. आरबी सिंह, सीईओ टाटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्संस मंगलनाथ तिवारी, डॉ राजेश वर्मा, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. विवेक बघेल, डॉ. प्रवेश द्विवेदी, देवेन्द्र सिंह चौहान, राजभान सिंह, प्रवेश द्विवेदी, सौरभ बघेल, राघवेन्द्र द्विवेदी, प्रकाश तिवारी, बीएल सिंह, अमृतलाल जायसवाल एवं ओम प्रकाश वर्मा इत्यादि शुभचिंतको को धन्यवाद ज्ञापित किया है।