पानसेमल:– स्थानीय नगर परिषद प्रांगण में नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों का शपथ समारोह संपन्न हुआ । समारोह में सर्वप्रथम मां सरस्वती , भारत माता का पूजन एवं 9 कन्याओं का पूजन कर प्रारंभ किया गया । सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी । समारोह में मंचासिन अतिथियों, सांसदों व संतो का नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने पुष्पहारों से स्वागत किया । शपथ समारोह में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी एवं खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल व भाजपा जिला महामंत्री अनूप मिश्रा सम्मिलित हुए । राधाकृष्ण धाम के संत प्रवर प्रविणदास महाराज भी मौजूद थे । इस दौरान सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने नगर परिषद अध्यक्ष शैलेश भंडारकर एवं उपाध्यक्ष साहेबराव चौधरी को शपथ ग्रहण करवाई । तत्पश्चात सभी वार्डों के पुरुष एवं महिला पार्षदों को भी शपथ ग्रहण कराई गई । समारोह में खेतिया निवाली सेंधवा के भी नगर परिषद पदाधिकारी सहित निंबासिंह राजपूत, रज्जू पटेल, कमलेश राजपूत, सचिन चौहान खेतिया, राम सोनोने, बापू महाजन, मंगलसिंह राजपूत, श्याम बरडे, एवं ग्रामीण से भी सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता, मातृशक्ति, सहित प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम जितेंद्र कुमार पटेल, तहसीलदार राकेश सस्तिया, नायब तहसीलदार सुनीलसिंह सिसोदिया, सीएमओ रामप्रसाद भावरे, थाना प्रभारी लखनसिंह बघेल भी मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन सतीश वर्मा व चंद्रकांत महाजन ने किया ।
बड़वानी जनक्रांति न्यूज़ संदीप पाटिल