खरगोन (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:–खरगोन जिले में आगामी आने वाले त्यौहार भोगंरीया होली रगंपचमी सबे बरात के मद्देनजर शनिवार खरगोन जिले के सिरवेल पर्यटन पुलिस चौकी मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक मे सिरवेल सहित उमरिया पलास्कुट गोन्टीया कुम्हारबैड़ी ग्रामो के लोगो ने हिस्सा लिया। चौकी प्रभारी दिवानसिंह नरगावे ने उपस्थित लोगो से आगामी त्यौहार के बारे मे जानकारी हासिल कर त्यौहार शांति सदभाव व भाई चारे से मनाए जाने की अपील की। नरगावे ने बताया के त्यौहार मे जो भी अशांति फैलाने का प्रयास करता है उसकी सुचना तत्काल सिरवेल पुलिस को देवे। ताकी होने वाले अपराध को रोक सके।
सात मार्च को आने वाला मुस्लिम समुदाय का त्यौहार सबे बरात के बारे मे मस्जिद के ईमाम मेहमुद्दीन व सदर रजाक खाँन से नमाज को लेकर जानकारी ली। चौकी प्रभारी ने बताया के पुलिस का काम आप लोगो की सुरक्षा करना है।
ईस बैठक मे लोगो ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक मे संरपच रेवलसिह पटेल. सिरवेल सरपंच प्रतिनिधि पठान किराड़े. कारु चौहान. ईकराम वास्कले. सिरवेल सुबा पटेल. वन समिति अध्यक्ष मिस्तराम किराड़े. सहित क ई लोग बैठक मे मौजूद थे।
बाईट / दिवानसिंह नरगावे चौकी प्रभारी सिरवेल