Ujjain: सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी लॉरेंस विश्नोई के गुर्गो पर NIA का शिकंजा, नागदा में योगेश भाटी के घर एनआईए का छापा

By
On:
Follow Us

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में छापेमारी की है। टीम ने नागदा से योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत को उठाया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के बदमाश दीपक रमदा ने मोहाली (पंजाब) में इंटेलिजेंस के ऑफिस पर रॉकेट लॉन्चर दागा था। हमले में योगेश और राजपाल भी शामिल थे। दीपक को नेपाल बॉर्डर से पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसने पूछताछ में दोनों के नाम बताए थे। योगेश का कनेक्शन पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी जुड़ा है। इस हत्याकांड के आरोपियों ने नागदा में योगेश के फरारी काटी थी।

रतलाम पहुंची NIA की टीम, एक व्यक्ति को उठाया

एनआईए की टीम ने उज्जैन के साथ ही रतलाम में भी छापामार कार्रवाई की है। रतलाम से टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ा है और उससे पूछताछ किए जाने की बात सामने आ रही है, हालांकि इसकी पुष्टि करने से पुलिस के आला अधिकारी बच रहे हैं। पुलिस की माने तो टीम रतलाम आई, लेकिन किस स्थान पर कार्रवाई कर रही है, यह उन्हें भी नहीं पता।

एनआईए की टीम मुख्य रूप से अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले बदमाशों के साथ सिकलीगरों की तलाश रही है। दरअसल एक मामले में रतलाम का बड़ा इनपुट एनआईए को मिला है, जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू की है। बताया जा रहा है कि अल सुबह से ही टीम ने रतलाम में दस्तक दी थी। एनआईए की टीम ने रतलाम जिले के पिपलौदा विकासखंड के ग्राम हतनारा में एक स्थान पर दबिश दी है।

अवैध हथियारों के मामले में रतलाम का नाम भी कई बार सामने आता है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के दौरान कई बार अवैध हथियारों के साथ बदमाश यहां से पकड़ाए जा चुके हैं। ऐसे में इसकी तस्करी सहित अन्य मामलों को लेकर पुलिस की टीम द्वारा भी कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन एक बार फिर से बडे़ मामले में यहां के बदमाश का नाम सामने आने के बाद एनआईए की टीम ने रतलाम पहुंचकर जांच शुरू की।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment