सनावद (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया: एमपी के आदिवासी अंचलों में भगोरिया उत्सव धूम धाम से मनाया जाता है। मेले में हजारों की संख्या में हर दिन लोग पहुचते हैं, जिसको लेकर आज सनावद तहसीलदार को जयस कार्यकर्ताओं ने आवेदन दिया। जयस कार्यकर्ताओं की मांग है इस बार बेड़ियां भगोरिया हॉट की जगह परिवर्तन की जाए। लखन आवे जयस अध्यक्ष बेड़ियां बड़वाह सनावद ने बताया पुराने भगोरिया हाट की जगह छोटी पड़ती है। समाज के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम को देखते हुए। जगह का परिवर्तन की जाए । सुरेंद्र पवार जिला अध्यक्ष खरगोन राम भा लेश सोनू डावर शांतिलाल कनासे आकाश सिंधिया सौरभ शारदे दिनेश बर्थडे मुकेश चौहान विशन देवके बंटी कनासे जयस कार्यकर्ता सभी उपस्थित थे।