सपरिवार सिद्धेश्वर महोदव मंदिर उण्डारी दर्शन करने पहुचे महेश पटेल – MP Jankranti News

By
On:
Follow Us

 

अलीराजपुर (जनक्रांति न्यूज़) मुस्तकीम मुगल: – महाशिवरात्री के अवसर पर आज कांग्रेस के पुर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल अपने पुरे परिवार के साथ जोबट क्षेत्र में प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महोदव मंदिर उण्डारी दर्शन को पहुचे । यहा उनके साथ उनकी पत्नि आलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल, उनके पुत्र पुष्पराज पटेल तो छोटे भाई आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल सपत्नि ने सिद्धेश्वर महोदव के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की ।
 

महाशिवरात्री के उस त्यौहार पर महेश पटेल अपने परीवार के साथ उण्डारी पहुचे यहा अपने समर्थकों के साथ ढोल मांदाल के साथ गैर निकालते हुए सिद्धेश्वर महोदव मंदिर पहुचें । महेश पटेल व मुकेश पटेल ने सपत्नि महोदव के समक्ष मथ्था टेक दर्शन लाभ लिया । इसके पश्चात पटेल परिवार ने प्रसादी ग्रहण कर आयोजक समिती से विशेष चर्चा की । आपको बता दे की जोबट क्षेत्र में स्थित ग्राम उण्डारी में प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव स्थित है जहां हर शिवरात्री पर जोबट नगर के साथ आस पास के ग्रामीण हजारो की संख्या में दर्शन करने आते है । यहा ऐसी मान्यता है की जो कोई भी शिवलींग के रूप् में मौजुद पत्थर को बीना किसी सहारे उठा लेता है तो उसकी मन्नत अवश्य पुरी होती है । आज शिवरात्री पर दर्शन करने पहुचे पटेल परिवार के साथ जिलाध्यक्ष केसरसिंह डावर, उण्डारी सरपंच भंगु अजनार, ब्लॉक अध्यक्ष भूरू अजनार, कांग्रेस जिलाप्रवक्ता सुनिल खेडे, जीतु अजनार, डॉ आराम पटेल, सोनू वर्मा इत्यादी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ समर्थक उपस्थित थे ।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment