यातायात दबाव बढा पुलिस ने किया रुट डायवर्ट।।

By
On:
Follow Us
योगेश दुबे:-मध्यप्रदेश के सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण महोत्सव एवं शिव महापुराण कथा सुनने के लिए लाखों श्रद्धालु सीहोर पहुंच चुके हैं वही ट्रेन बंद होने के कारण बस व चार पहिया वाहनों के साथ बड़ी संख्या में अबे श्रद्धालु वहां जा रहे हैं गुरुवार को भी कालापीपल के सीहोर मार्ग पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा संभाला गया।
कालापीपल में भी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही। कुबेरेश्वर धाम पहुंचने के लिए बसों के साथ-साथ यात्रियों द्वारा वाहनों को किराए पर लिया गया इसके साथ ही बड़ी संख्या में आने वाले भारी वाहनों व चार पहिया वाहनों के कारण सीहोर रोड पर लंबा जाम लग गया। गुरुवार सुबह से लेकर देर रात तक पुलिस यातायात व्यवस्था संभालती हुई नजर आई। 
वहीं थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया भोपाल इंदौर हाईवे बंद होने के कारण बड़े वाहन कालापीपल रूट से निकल रहे हैं जिनमें बड़े वाहन कुरावर ब्यावरा होते हुए भोपाल की ओर जा रहे हैं लेकिन इनमें ही कई वाहन कुबेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के भी हैं जो चांदवड होते हुए सीहोर की ओर जा रहे हैं पुलिस द्वारा लगातार यातायात व्यवस्था संभाली जा रही है अलग-अलग जगह पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है आगे भी लगभग 4 दिनों तक इस प्रकार की व्यवस्था रहेगी।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment