रीवा (मध्य प्रदेश) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (बुधवार ) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया, इसके निर्माण पर 239 करोड़ 95 लाख रुपये खर्च होने हैं। इसके साथ ही सिंधिया और चौहान यहां आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल हुए और जिलेवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी।
समारोह में केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा 747 करोड़ 51 लाख के 32 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया । इसमें 144 करोड़ 9 लाख के 15 कार्यों का लोकार्पण तथा 603 करोड़ 42 लाख के 17 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र को आज नए एयरपोर्ट की सौगात मिल गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा में बनने वाले इस एयरपोर्ट के निर्माण का भूमि पूजन किया। यह मध्यप्रदेश का 6वां एयरपोर्ट होगा और 239.95 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। प्रदेश में अभी तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो में ही एयरपोर्ट हैं। इस मौके पर रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलाकारों के साथ डांडिया खेला।