रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी: रीवा जिले के लौर थाना अंतर्गत शिवपुरा निबुहा में 2 माह पहले हुई शोभित शर्मा की हत्या के मामले में फरार चल रहा दूसरा आरोपी को उसे के गांव गेरुआरी से गिरफ्तार कर लिया है उक्त मामले में जानकारी देते हुए बताया गया की 2 माह पहले शिवपुरा हाईवे में एक शव मिला था जिसकी पहचान शोभित शर्मा थाना गढ़ अंतर्गत हुई थे पुलिस जांच में मामला हत्या का सामने आया था जिसमे 2 युवक मिलकर अपने दोस्त की हत्या कर दी थी जिसके तत्काल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन दूसरा आरोपी जानकारी लगते ही लागतार फरार चल रहा था जिसकी लौर लागतार तलाश कर रही थी जिसके बाद 2 माह बाद पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की आरोपी अपने गांव में ही जिसके बाद तत्काल पुलिस ने दबिश देकर आरोपी शिवेश तिवारी उर्फ भुवार पिता रामबिहारी तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
2 माह से हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी लगा लौर पुलिस के हाथ
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com