बेहरावल योगेश दुबे:–शाजापुर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम मनसाया में13फरवरी से 19फरवरी तक समस्त ग्राम वासियों के तत्वधान में चलने वाली शिवमहापुराण कथा का कथावाचक भागवत भूषण पंडित पवन जी शर्मा कुरावर वाले के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा महोत्सव का शुभारंभ किया गया
जिसमें मन साया के ग्रामीण भक्त महिलाओं पुरुषों द्वारा कथा स्थल से डिजे बाजे पर नाचते गाते हुए गांव में कलश यात्रा निकाली इसके पश्चात पुनः कलश यात्रा कथा स्थल पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने कथा वाचक भागवत भूषण पंडित पवन शर्मा के मुखारविंद से प्रथम दिवस शिवमहापुराण कथा का रसपान किया गया
इस अवसर पर हनुमान मंदिर समिति एवं एवं समाज गण ग्रामीण भक्तजन उपस्थित रहे