अरुण यादव का बढ़ता कद, रायपुर छत्तीसगढ़ में होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन की मिली बड़ी जिम्मेदारी

By
On:
Follow Us

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुचेंगे 15 हजार अतिथि, 17 श्रेणी में कार्य विभाजन

85th Plenary Session Of congress: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन पहली बार हो रहा है। कांग्रेस के अधिवेशन में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही 6 मुख्य एजेंडे पर भी चर्चा होगी। आगामी दिनांक 24 से 26 फरवरी को रायपुर छत्तीसगढ़ में होने वाले कांग्रेस के महाधिवेशन के लिए कृषि एवं कृषकों से संबंधित उप समूह में गठित ड्राफ्टिंग कमेटी में अरुण यादव को सदस्य मनोनीत किया गया है।

खरगे के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पूर्ण अधिवेशन
मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी का पूर्ण अधिवेशन हो रहा है। इसमें उनके निर्वाचन पर औपचारिक रूप से मुहर लगेगी तथा नई कार्य समिति के गठन की शुरुआत होगी। बता दें कि कांग्रेस का पिछला पूर्ण अधिवेशन 2018 में दिल्ली में हुआ था। अब पांच साल बाद पार्टी के पूर्ण अधिवेशन के लिए रायपुर को चुना गया है। छत्तीसगढ़ में पहली बार पूर्ण अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment