रीवा रेलवे स्टेशन के समीप बसी कॉलोनी नई बस्ती में जलभराव से परेशान कॉलोनी वासी।।

By
On:
Follow Us
कॉलोनी वासी नालियों के निर्माण हेतु लगा रहे प्रशासन से गुहार
रीवा (एम पी जन क्रांति न्यूज़) एच एल विश्वकर्मा: एक तरफ तो रीवा जिले के प्रशासन ने सफाई अभियान जोरों से चला रखा है वहीं दूसरी ओर जिले के रेलवे स्टेशन से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नई बस्ती कॉलोनी जहां पर अब तक नालियों की व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से चारों तरफ घरों का निष्कासित जलभराव हो रहा है जिससे गंदे पानी में कीड़े मकोड़े तथा सांप बिच्छू और साथ में बीमारियां फैल रही है हालाकी यह ग्राम पंचायत गुड़हर के वार्ड क्रमांक दो में बसी कॉलोनी है इस समस्या से निजात पाने विगत दो पंचवर्षी से कॉलोनी वासी प्रयासरत हैं पंचायतों के चक्कर लगा कर सड़क व नाली बनवाने का अपना निवेदन वार्ड मेंबर, पंचायत सचिव, तथा सरपंच को भी करते आ रहे हैं कुछ हद तक तो सड़क का विकास कार्य हुआ है किंतु नालियों का निर्माण अब तक नहीं हो पा रहा और यहां तक की जल निकासी ना होने की वजह से पानी को लेकर आए दिन मोहल्ले में लोगों का आपस में विवाद होता रहता है यहां तक कि कई बार पानी को लेकर मामला पुलिस थाने तक जा चुका है किंतु ग्राम पंचायत द्वारा अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
– By HL Vishwakarma

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment