16 साल की छात्रा से गैंगरेप करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश

By
On:
Follow Us
रीवा (जनक्रांति न्यूज़) एच एल विश्वकर्मा: हाल ही में हुए गैंग रेप की भयानक घटना के बाद प्रशासन एक्शन में है। गैंग रेप के मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों के घर पर ‘मामा का बुलडोजर’ चल चुका है। मामले में आरोपी अन्य तीन की भी तलाश जारी है। प्रशासनिक अमला फिलहाल आरोपियों की संपत्ति का पता लगाने में जुटा हुआ है, जिसके बाद उनके घरों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
छह युवकों ने नाबालिग से किया था गलत काम
रीवा जिले में दोस्त के साथ मंदिर गई एक किशोरी के साथ छह युवकों ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था।बाद में उसके साथ मारपीट कर पायल और मोबाइल छीनकर भाग गए थे। बदहवास पीड़िता और उसका दोस्त किसी तरह बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने इस मामले पर तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। मामले में छह आरोपियों में से तीन की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश में उनके गांव में दबिश दी जा रही है। घटना को अंजाम देने वालों में कुछ नाबालिग भी शामिल हैं।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिव यादव, किशन दहेलिया और विद्यासागर के रूप में की गई है। जिनके घरों पर पुलिस ने बुलडोजर चलाया है। तीनों की सम्पत्ति के बारे में पता लगते ही रविवार शाम को ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और घरों को जमींदोज कर दिया। तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उनके घरों में भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाएगी।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment