विद्यार्थियों को स्मार्ट और इनोवेटिव बनाने हेतुरोटरी क्लब द्वारा स्कूल को स्मार्ट टीवी भेंट किया गया

By
On:
Follow Us
विद्यार्थियों को स्मार्ट और इनोवेटिव बनाने हेतु स्मार्ट टीवी भेंट
इंदौर (जनक्रांति न्यूज़) दीपक शर्मा: समाज सेवा से जुड़े कार्यों में सबसे अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स के सौजन्य से शासकीय माध्यमिक विद्यालय छोटी खजरानी के विद्यार्थियों को स्मार्ट एवम इनोवेटिव बनाने हेतु 50 इंची स्मार्ट टीवी भेंट किया गया । प्रधान अध्यापक श्री भगवतीप्रसाद पंडित ने बताया कि ई लर्निंग स्मार्ट क्लास का उदघाटन आर.सी. मेघदूत के डी जी एन डी के श्री सुशील मल्होत्रा, अध्यक्ष श्री एस पी बंसल, क्षेत्रीय समन्वयक श्रीमती रूबी मल्होत्रा ने किया।
रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स के अध्यक्ष श्री रिंकेश शाह एवम सचिव श्रीमती पूजा अग्रवाल ने कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट के अंतर्गत मोहिनी हेल्थ एंड हाइजीन लिमिटिड पीथमपुर,  आर.सी. मेघदूत तथा मोहिनी देवी बंसल एजुकेशन सर्विस फ़ॉर सोसायटी के सहयोग से ही हम यह उपहार बच्चों को दे पाए हैं । बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के उद्देश्य से उन्हें नयी नयी तकनीक से अवगत करवाकर उन्हें अपनी स्किल्स को डेवेलोप करने के साथ क्रिएटिविटी के नए आयाम उपलब्ध करवाना ही रोटरी क्लब के इस प्रोजेक्ट का मकसद है। 
इस आयोजन में पधारे सभी अतिथियों ने बच्चों से इसका भरपूर लाभ लेने की सीख दी । कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों ने गणेशजी एवम सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलन किया । इस अवसर पर  रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स के अन्य सदस्य  भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री गोपाल मानकर ने किया । आभार श्रीमती अर्पिता जयस्वार एवम श्री भगवती पंडित ने माना ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment