जिन्हें मधुमेह नहीं, उन्हें इस रोग का भय नहीं – योग गुर कृष्ण कांत

By
On:
Follow Us

बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल आज कल समाज में ऐसे इंसान भी आ गये है जो भय पैदा कर व्यक्ति को बना देते है। कहते हैं परिवार में फला फला को मधुमेह रोग है, आपको भी ‌हो सकता है। उक्त विचार योग गुर कृष्ण कांत सोनी ने पानसेमल थाने के पुलिस कर्मियों से निशुल्क योग शिविर में कहें । योग गुर ने आगे बताया कि कोई भी रोग अज्ञानता एवं लापरवाही के कारण हो जाता है। अतः योग, आयुर्वेद, संस्कृति, संस्कारों का ज्ञान जरूरी है । तभी हम रोगो से बच पायेंगे । सर्वांग उतथितआसन प्राणायाम के साथ करने से आसन का लाभ दुगुना हो जाता है, और मधुमेह जैसी भयंकर बीमारी में लाभ होता है, परन्तु इसका अभ्यास निरंतर करना होगा। जिन्हें मधुमेह नहीं है, यदि वे आसन करे तो उन्हें इस रोग का भय नहीं रहता है। यह आसन मूत्ररोग सम्बन्धी रोगों से बचाता है। सावधानी सोलह वर्ष से कम उम्र की लड़कियां और लड़के इस आसन को ना करें। आसन कि विधि दोनों पैरों के पंजे मिले हुवे एडी पर वजन, बीच से कमर को उठाये, हाथ के पंजे पीछे रखे , 10 सेकण्ड, दस आवृति करें । प्रतिदिन भोजन बदल, बदल कर करें । उक्त निशुल्क योग शिविर जिला पुलिस अधीक्षक दिपक शुक्ला के निर्देशन अनुसार आयोजित किया गया।  इस अवसर पर थानाध्यक्ष लखनसिह बघेल, जगदीश भालसे, रतनसिह भोंसले, हेमराज वर्मा आर विशाल पाटील,कनसिह भाबर, राकेश सिंह रघुवंशी, नरेंद्र डावर,प्र आर प्रताप सिंह जाधव, गिलदार जाधव आदि ने निशुल्क योग प्रशिक्षण प्राप्त किया।

पानसेमल तहसील से संदीप पाटिल की रिपोर्ट

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment