रामपुर बघेलान क्षेत्र के बांधा गांव स्थित साइलो में गेहूं में मिलावट करते हुए वीडियो वायरल

By
On:
Follow Us
समर्थन मूल्य पर खरीदे गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए मिलाई रेत और धूल
रामपुर बघेलान क्षेत्र के बांधा गांव स्थित साइलो में गेहूं में मिलावट करते हुए वीडियो वायरल
रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारीसतना। जिले में फिर एक बड़ा मामला सामने आया जहा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं में मिलावट करते हुए तस्वीर वायरल हुई है रामपुरबघेलान क्षेत्र के बांधा गांव स्थित साइलो में गेहूं का वजन बढ़ाने रेत और धूल मिलाई जा रही। इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।
इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा ये वीडियो बांधा स्थित साइलो का है जिसमें समर्थन मूल्य पर गेहूं का भंडारण है। इस साइलो में पिछले दो साल में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 7 लाख क्विंटल गेहूं का भंडारण है। अब यह गेहूं जिले से बाहर भेजा जा रहा अब तक करीब तीन लाख क्विंटल गेहूं का भरतीय खाद्य निगम के माध्यम से अन्य जिलों में भेजा जा चुका और गेहूं का परिवहन हो रहा
यहीं से एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें गेहूं में धूल और रेत मिलाई जा रही वाकायदा टैक्टर में रेत धूल लाई गई और फिर गेहूं में मिलाई जा रही। इसी मिलावट के खेल की पड़ताल करनें हम पहुंचे बांधा स्थित साइलो , जहां वीडियो में दिखने वाला टैक्टर मौजूद मिला और कैंपस भी वही दिखा जो वायरल वीडियो में दिखा हालांकि इस मामले में ज्योति दास सहायक प्रबंधक साइलो साजिश बता रहे उनकी मानें तो यहां मिलावट नहीं हो सकती ,किसी की शरारत होगी ,वायरल वीडियो अपने ही साइलो का होना बता रहे।
बता दें कि हाल ही में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी क्रेंद्र में धान में रेत और पत्थर मिलाने की तस्वीर वायरल हुई थी प्रशासनिक जांच में मिलावट सिद्ध हुई और महिला स्वसहायता समूह के अध्यक्ष और खरीदी केंद्र प्रभारी पर एफआईआर दर्ज हुई अब नया मामला सामने आया है।
वायरल वीडियो को देखकर जांच का दिया गया है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
अजयराज सिंह तहसीलदार रामपुर बघेलान

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment