Indore – Ichhapur Highway: नर्मदा जयंती को लेकर भारी वाहनों का रूट बदला: सनावद-बड़वाह में उमड़ेगा सैलाब, देशगांव से खरगोन होते इंदौर जाएंगे ट्रक-ट्राले

By
On:
Follow Us

नर्मदा जयंती को लेकर खंडवा-बुरहानपुर से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों का रूट बदलने का फैसला हुआ है। केंद्रीय मोटरयान अधिनियम अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए खंडवा कलेक्टर अनूपसिंह ने आदेश जारी किए है। नर्मदा जयंती पर ओंकारेश्वर में जनसैलाब उमड़ेगा, इसका असर इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित सनावद-बड़वाह शहर में होगा। इसलिए भारी वाहन देशगांव से खरगोन के लिए डायवर्ट होंगे। जो खरगोन से एबी रोड लेकर इंदौर पहुंचेगे।

नर्मदा जयंती पर्व 27 से 29 जनवरी तक जिले में मनाया जाएगा। नर्मदा जयंती पर्व पर ओंकारेश्वर में नर्मदा स्नान एवं दर्शनार्थ करीब डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। खंडवा जिले का इंदौर सड़क मार्ग अत्यंत व्यवस्थतम है, जिसमें भारी एवं हल्के वाहन का आवागमन निरंतर रूप से चलता रहता है। इसलिए 29 जनवरी की रात 9 बजे तक इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर भारी मालयान संचालित किया जाना प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग पर भारी मालयान संचालित नहीं होंगे।

यात्री बस, पेट्रोलियम, दूध और सरकारी वाहनों को छूट

बुरहानपुर की ओर से खंडवा जिले में प्रवेश करने वाले भारी वाहन देशगांव में प्रवेश कर खरगोन, धामनोद होते हुए एबी रोड तक पहुंचेंगे। इंदौर से चलने वाले वाहन खरगोन से होते हुए देशगांव में प्रवेश कर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। दुग्ध वाहन, नगर निगम की स्वास्थ्य सेवाओं में लगे वाहन, पुलिस वाहन, फायर ब्रिगेड, पानी के टेंकर, आर्मी वाहन, विद्युत मंडल के कार्य में संलग्न वाहन, एलपीजी, पेट्रोलियम पदार्थ वाहन, कृषि उपज मंडी में सब्जी ले जाने वाले वाहन तथा यात्री बसें संचालित रहेगी। यह आदेश 27 जनवरी सुबह 6 बजे से 29 जनवरी रात 9 बजे तक प्रभावशील रहेगा।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment