गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित कर ,पुरुस्कार वितरण किया गया।।

By
On:
Follow Us
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था सप्तमित्र वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर नेपानगर और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सारोला द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर शासकीय विद्यालय सारोला में खेल पखवाड़े में विजेता विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरण किए गए ,तथा ग्राम पंचायत की ओर से भी विद्यार्थियों को पुरुस्कार एवम प्रमाण पत्र वितरित किए गए,तथा आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाला में झंडा वंदन कर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, देश भक्ति गीत ,बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ नाटक की प्रस्तुति की गई और समस्त ग्रामीणों को बेटी बचाव और बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया और देश भक्ति कार्यक्रम किए गए और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष और cmcldp छात्र योगेश महाजन द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाल साथ ही आजादी प्राप्त करने के लिए हमारे देशभक्तों द्वारा किए गए बलिदानों को याद कराया और बच्चों को देश के विकास हेतु प्रेरित किया। तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सचिव के असलम गवलकर द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणतंत्र दिवस और हमारे संविधान के बारे में बताया गया, इस अवसर पर सरपंच – मनीषा गवलकर , उप सरपंच – योगेश महाजन ,जनपद सदस्य – हरी राठौड़ , पंच – गुलाब मोरे ,ग्राम के नागरिक – बसीर भाई ,दिलीप मोरे, संतोष महाजन ,cmcldp और सप्तमित्र वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि श्री छगन सोनार, ओर cmcldp छात्र पंकज महाजन ,परामर्शदाता इलियास अहमद, तथा शिक्षक मधुकर महाजन के द्वारा स्कूल ग्राउंड में पीवर ब्लॉक बैठाने पर सरपंच , उप सरपंच ,जनपद सदस्य ,सरपंच प्रतिनिधि का तथा पंचायत का आभार व्यक्त किया गया।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment