खंडवा (जनक्रांति न्यूज़) शाहिद शाह: खंडवा। माघ कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन खंडवा के प्राचीन भवानी माता रोड स्थित शनि मंदिर में श्री शनि देव अमावस्या उत्सव धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि शनि अमावस्या के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने परिवार सहित पहुंचकर भगवान शनि देव के दर्शन कर अपने कल्याण के लिए शनिदेव की प्रतिमा पर अपने हाथों से तेल से अभिषेक कर दान में श्रीफल काला कपड़ा काली तिल्ली न नैवेद्य एवं दक्षिणा अर्पण कि। शनिवार को मंदिर के पुजारी पंडित घनश्याम महाराज ने जहां प्रातकाल भगवान का विशेष श्रृंगार किया वहीं दोपहर 12:30 बजे अमावस्या की महाआरती की गई एवं प्रसादी का वितरण किया ।बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने उपस्थित होकर महा आरती में भाग लिया। प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक भक्तों ने भगवान शनि देव की प्राचीन प्रतिमा पर तेल से अभिषेक कर भगवान के दर्शन किए जिन राशि वालों को शनि दशा शनि अंतर्दशा पर अंतर्दशा साढ़ेसाती अढैया राहु केतु दशा अनिष्ट चल रही थी उन्होंने शनि मंदिर पहुंचकर भगवान शनिदेव के दर्शन कर अभिषेक किया ।
शनि अमावस्या पर शनि मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com






