राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैराथन।।

By
On:
Follow Us
रीवा (जनक्रांति न्यूज़) एच एल विश्वकर्मा –विगत वर्षों की भांति बालिकाओं को प्राथमिकता के साथ संपन्न होगी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैराथन: विंध्याचल क्षेत्र रीवा में बालिकाओं की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबंध संस्था टीच टू ईच निशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित कर रही है। जिसमें लगभग 500 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है और जिसमें बालिकाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। आयोजित होने वाली मैराथन विंध्य क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा के लिए समर्पित है, इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते संस्था के प्रेसिडेंट डॉक्टर राकेश पटेल ने जानकारी दी, डॉक्टर पटेल ने कहा कि पिछले 2 वर्ष से कोविड-19 के चलते छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जो मैराथन होती थी वह नहीं हो पाई थी, इस वर्ष फिर से उसका आयोजन 22 जनवरी को सुबह 6:00 बजे से आयोजित होगी। कार्यक्रम में लगभग 500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके इस कार्यक्रम में रीवा और रीवा से बाहर की छात्राएं भी पार्टिसिपेट करेंगी, यह दौड़ रीवा यूनिवर्सिटी से कलेक्ट्रेट तक होगी इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य है कि छात्राओ को स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय से निकलकर कलेक्ट्रेट तक सफर तय करना है। आइये आपको सुनाते हैं संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश पटेल जी ने पूरे कार्यक्रम के संबंध में क्या जानकारी दी है।
बाइट द्वारा डॉक्टर राकेश पटेल रीवा

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment