हाथी चले बाजार, कुत्ता भौंके हजार’, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया जवाब।।

By
On:
Follow Us
अंकित मिश्रा- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर नागपुर से कथा छोड़कर भागने का आरोप लग रहा है, अब उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि “हाथी चले बाजार, कुत्ता भोके हजार. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्णशास्त्री जी ने चमत्कार को चुनौती देने वालों को जवाब देते हुए कहावत कही.
आपको बता दें कि नागपुर  की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने आरोप लगाया था कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चमत्कार का दावा करके कानून का उल्लंघन किया है. खबरों में कहा जा रहा है कि 11 जनवरी को यह कथा संपन्न हो गई जबकि इसकी अंतिम तिथि 13 जनवरी थी. इसकी वजह नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति का चैलेंज बताया जा रहा है.
अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति की चुनौती

अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को चैलेंज दिया था कि वह उनके बीच दिव्य चमत्कारी दरबार लगाएं और सत्य बता देने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को 30 लाख रुपए की राशि भेंट स्वरूप दी जाएगी। समिति ने दावा किया कि बगैर दिव्य चमत्कारी दरबार लगाए नागपुर से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भाग गए.
वही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की गिरफ्तारी की मांग का भी दावा किया जा रहा है।
क्या कहा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने
वही बागेश्वर धाम लौटकर शास्त्री जी ने कहा कि, हमें किसी भी प्रकार के प्रमाण की आवश्यकता नहीं है हमें बागेश्वर बालाजी पहले ही प्रमाण दे चुके हैं. हम सालों से बोल रहे हैं कि ना हम कोई चमत्कारी हैं, ना हम कोई गुरु हैं, ना ही हम कोई ईश्वर है. हम तो अपने बागेश्वर बालाजी के सेवक हैं, जैसी प्रेरणा लगती है हम वैसा करते है. हम सबको बोलते हैं हमारे पास चमत्कार के चक्कर में मत आओ हम कोई चमत्कारी बाबा नहीं है, लेकिन बालाजी के चमत्कार की वजह से बागेश्वर धाम आइए।
रही बात चैलेंज की जब तक हमारा दरबार लगा वहां ऐसा कोई भी व्यक्ति मुझे नहीं मिला, जब हम वहां से वापस आ गए तब यह बोलकर बात को फैला रहे हैं, कि हम भाग गए अरे हम कहीं नहीं गए हैं हम फिर आएंगे हमको नहीं चाहिए 30 लाख हम तो फ्री में बता देंगे जो हमें बालाजी प्रेरणा देंगे,
 हमने आगामी सभी कथाओं के समय को दो-दो दिन तक कम किया है. दरबार यथावत रहेगा, क्योंकि वह बालाजी की प्रेरणा से लगता है.
रही बात चैलेंज की रायपुर में होने जा रही है कथा रायपुर आइए टिकट का खर्चा हम देंगे।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment