झिरन्या(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया झिरन्या क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम धुपि में आंगनवाड़ी केन्द्र क्र 1 मैं दुर्गा दसोधी के द्वारा अपनी मनमर्जी से आंगनवाड़ी संचालन किया जा रहा है। जब हम वहां पहुंचे तो आंगनवाड़ी साहिका मंजु मण्डलोई धुप में बैठी थी और आंगनवाड़ी का दरवाजा बंद था हमें देखकर वह दंग रह गई और धोड कर ताला खोलने लगी और फिर वह वहां से कार्यकर्ता को बुलाने भाग खड़ी हुई और वह लगभग 30 मिनट में दुर्गा दसोंधी को बुलाकर लाई मगर आंगनवाड़ी में 1 भी बच्चों नहीं आया जब हमने आसपास के लोगों से पुछा तो वह कहने लगें बच्चे 12 बजे तक आते हैं और 1 बजे रवाना खाकर चलें जातें हैं।
मनमर्जी से संचालित हो रहा है आंगनबाड़ी, कार्यकर्ता को नहीं है किसी का भय।।
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com







