झुमकी घाट पर अदरक से भरी आईसर की चपेट में आया बाइक सवार , एक कि मोके पर मृत्यु दो घायलों को झिरनिया हॉस्पिटल भेजा

By
On:
Follow Us
झुमकी घाट पर अदरक से भरी आईसर की चपेट में आया बाइक सवार , एक कि मोके पर मृत्यु दो घायलों को झिरनिया हॉस्पिटल भेजा ,गाड़ी के चारो चक्के ऊपर
झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया  झिरन्या क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ भुसावल राष्ट्रीय राजमार्ग  पर हेलापडावा का झुमकी घाट दुर्घटना प्लेस एवं चर्चित घाट है जहां आए दिन दुर्घटना घटित होती है ।
जिसके चलते सेकड़ो लोगों की इस घाट पर जान भी जा चुकी है  कई बार ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मात्र घाट सुधारने को लेकर अखबारों के माध्यम से नेताओं एवं अधिकारीयो  का ध्यान आकर्षित करवाया गया  है परंतु प्रशासन ने  दुर्घटनाग्रस्त घाट पर अपना ध्यान आकर्षित नहीं किया जबकि यह मार्ग 24 घंटे एक जैसा चलता है यह मध्यप्रदेश ओर महाराष्ट्र को मिलाने का एकमात्र कम समय वाल मार्ग है जिस पर सैकड़ों यात्री इस मार्ग पर एवं दो से चार पहिया वाहन भी इस मार्ग को सीधा एवं सरल मानते हैं । 
इसी मार्ग पर आज फिर पुनरावृत्ति हुई है एक अदरक से भरी आईसर जिसका क्रमांक UP 92-T- 9763 जो महाराष्ट्र से आ रही थी हेलापडावा के झुमकी घाट उतार पर एक बाईक उसकी चपेट में आ गया जिसमें बाईक पर तीन लोग सवार आईसर के साथ कुछ दूरी तक रगडाते भी गये।जिसमे एक बाटा पिता गुलाब 45 वर्ष निवासी ग्राम कुकड़िया मुहाल की दर्दनाक मृत्यु हो गई धड़ से सिर अलग हो गया और  खोपड़ी उड़ कर अलग  हो गई वही दो अन्य जिसमे छतरसिंग पिता फुलसिंग जाति भील 45 वर्ष निवासी ग्राम  काढिया बंधान ,सुनिल पिता सन्त्या जाति भील उम्र 35  ग्राम कुकडीया मुहाल सिर,पैर में चोट होने से घायल अवस्था में झिरनिया के सामुदायिक हॉस्पिटल में भेजा गया।
तीनो दामखेड़ा पेट्रोल पंप से पट्रोल डलवाकर
अपने घर कुकड़िया मुहाल जा रहे थे।
मृतक बाटा ही गाड़ी MP10 MD 7072 हीरो स्प्लेंडर चला रहा था।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment