मध्यप्रदेश के मिनी गोवा पर्यटन केंद्र हनुवंतिया टापू पर नए वर्ष के इवेंट में पंजाबी बॉलीवुड सिंगर गुरु मानक रॉक बैंड के साथ देंगे प्रस्तुती

By
On:
Follow Us
खंडवा (जनक्रांति न्यूज़) शाहिद शाह
मुंबई का एक्वा ड्रम डीजे मारव के साथ भी पर्यटक मनाएंगे नया साल इवेंट कंपनी ने कर ली है तैयारी
मध्यप्रदेश का मिनी गोवा पर्यटन केंद्र हनुवंतिया टापू बसा है और यह टापू मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की खोज है और हनुवंतिया  टापू और जहां पर आयोजित होने वाला जल महोत्सव न्यू ईयर मनाने आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद बनते जा रहा है जिसके चलते यहां पर प्रतिदिन आने वाले पर्यटक बढ़ रहे हैं इसके साथ ही यहां पर होने वाली जल थल और वायु की गतिविधियों का आनंद लेने के लिए भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर पहुंच रहे हैं जिसका असर यह हो रहा है कि सन सेट डेसर्ट कैंप राजस्थान की इवेंट कंपनी जो जल महोत्सव का आयोजन करती है उसकी बनाई गई टेंट सिटी के कॉटेज भी लगातार फूल होते जा रहे हैं वही आने वाले 3 दिनों के बाद यहां पर न्यू ईयर मनाने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे वही इवेंट कंपनी के ओनर प्रणय वीर  सिंह ने बताया कि  न्यू ईयर को लेकर हमारे द्वारा बड़ा प्लान किया गया है वही कॉटेज की भी लगातार बुकिंग होती जा रही है 31 दिसंबर को शाम को इवेंट कंपनी के द्वारा बोट क्लब पर बॉलीवुड सिंगर पंजाब के गुरु मानक और उनके साथ आई राक बैंड की टीम के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी इसके साथ ही इसी दिन हमारे द्वारा पर्यटकों  के लिए और मुंबई से एक्वा ड्रम डीजे मारव की  टीम भी यहां पर पहुंचेगी और अपना बैंड के यहां प्रस्तुति देगी और उनकी इस प्रस्तुति से पूरे क्लब परिश्रम आने वाले पर्यटक झूम उठेंगे और यह जो नया साल मनाने यहां पर पर्यटक आ रहे हैं उनके लिए यह यादगार पल के हो जाएगा इसके साथ ही हमारी इवेंट कंपनी के द्वारा आसपास के जो लोकल खंडवा बुरहानपुर खरगोन पुनासा सिंगाजी परियोजना इंदिरा सागर से यहां जोडे से आना चाहते हैं और इस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए 2499 रुपए चार्ज रखा गया है और इसमें उनको गाला डिनर भी दिया जाएगा कप्पल इंट्री 2400

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment