झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया आज पुलिस थाना चैनपुर झिरन्या के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना पेसा एक्ट के क्रियान्वयन हेतु ग्राम रतनपुर, पुतला, बड़ी, पिछोड़िया , नहल्डरी, मारुगड़, चैनपुर, आभापूरी, चौपाल, हेलापड़ावा, झुमकी, चीरिया, बईखेडा, पिपरी, ढासलगाव में वहा के सरपंच, सचिव एवम विवाद निवारण समिति (पैसा एक्ट) की मीटिंग ली गई एवम पैसा एक्ट की जानकारी दी उपरोक्त सभी को पेसा एक्ट के तहत समिति को शासन के नियमों से अवगत कराया गया तथा ग्रामों में बनने व बिकने वाली जहरीली शराब आदि अपराधों की जानकारी पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही की समझाइश दी गई तथा छोटे विवादों का निराकरण समिति द्वारा गांव में ही करने तथा निराकरण की सूचना पुलिस को देने के संबंध में अवगत कराया गया।
पेसा एक्ट के क्रियान्वयन के लिए पुलिस विभाग द्वारा गांव गांव जाकर दी ग्रामीणो को जानकारी
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com







