नेपनागर आदिवासी जन समुदाय बना रहे हैं सफल उधमी रोक रहे हैं पलायन

By
On:
Follow Us
खकनार ब्लॉक के 37 गांव में सिडबी स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया के वित्तीय सहयोग व आगा खान ग्राम समर्थन भारत के प्रोत्साहक  से जन जातीय  बाहुल  तहसील के आदिवासी जन समुदाय मे व्यापारिक दृष्ठिकौण निर्मित हो इस हेतु आदिवासी भाई बहनों को उनकी  लरुचि अनुसार व्यापार व्यवसाय करने के लियें सिडबी द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है जिसमें ऑटो गैरेज किराणा  आटा चक्की कटलरी स्टोर फूड स्टाल आटो पार्ट्स  आदि  व्यवसाय प्रारंभ कर उन्हें सफल उद्यमी की ओर अग्रसर कर रहे हैं संकुल  प्रबंधक राहुल यादव ने बताया कि संस्था द्वारा सहयोग कर उनके व्यापार में आने वाली कठिनाइयों  को दूर कर समय समय पर प्रशिक्षण भी दिया  जा रहा है, साथ ही डिजिटल पेमेंट हेतु भारत पे के साथ 16  हितग्राहियों को भी जोड़ा है, व आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड भी बनाये जा रहे है कार्यक्रम अधिकारी हरप्रीत चावला ने प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि यह  योजना तीन वर्ष के लिए है जिसमें हम  सफल उद्यमी बनाना चाहते हैं लक्ष्य है कि जो भी इस उद्यमी योजना मे चयनित हो रहा हे वह तीन  वर्षों के भीतर दस  से बीस  हजार रुपए कमाने लग जावे  संस्था के कृष्णपाल सिंह ने कहा कि तहसील के धाबा कारखेड़ा ताजनापुर सामरिया बसाली नागझिरी सायर साईंखेड़ा नादुरा आमगांव कालापाठ घनश्यामपूरा सीतापुर तारापाटी धावटी जामनिया भौंराघाट सिन्ध्खेडा केरपानी करदली रंगई इन गांवों मे  दुकानें खुलवा कर गांव कि आवश्यकता की पूर्ति कि गई और उधमीयों कि आय  मैं वृद्धि हो रही है हितग्राही  शिवलाल पटेल ताजनापुर मे  कंप्यूटर फोटो कॉपी कि व करदली कि  कविता राजेश ने सिलाई मशीन की राजेश मुंशी ने दहिन्दा मे चायनीज फूड स्टाल कि   दुकान खोली है ने जिसमें वह गांव  में ही रह कर आठ से दस हजार रुपय कमाने लग गये हे  इसके पहले उनको अन्य मजदूरी करने बहार  जाना पड़ता था वह कहते हे कि  इस तरह का सहयोग संस्था द्वारा जो मिल रहा है इससे  क्षेत्र का पलायन भी रुक रहा है सिडबी  के पंकज महाजन और अजय पाल गांवों मे हितग्राही चयन मे सहयोग प्रदान कर रहे है।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment