झिरन्या तहसील पत्रकार संघ की बैठक हुई संपन्न।।

By
On:
Follow Us

कोई पत्रकार और कोई अखबार छोटा या बड़ा नही होता , शर्मा 
झिरन्या(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया :–झिरन्या तहसील पत्रकार संघ की बैठक शनिवार दोपहर 12बजे ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारूगढ में संपन्न हुई । जिसमे सभी को अपनी बात रखने का अवसर मिला बैठक का उद्देश्य तहसील पत्रकार संघ एकजुट होकर कार्य करना और आगामी बैठक और कार्यक्रम को निर्धारित करना । बैठक में सर्वसम्मति से ने निर्णय लेते हुए आगामी बैठक वर्ष 2023 में नए वर्ष की बैठक रख आगामी तारीख को नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा जोकि समस्त पत्रकारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया व पत्रकार संगठन को मजबूत किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसंत अग्रवाल ,राकेश राठौड़, जितेंद्र सिंह तोमर, महेश पवार, महेंद्र शर्मा, सुधीर यादव, विकास शर्मा,संजय गंगराड़े थे कार्यक्रम का संचालन सेठी हिरवे द्वारा किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा प्रीतम सिंह चौहान और राजू जाधव ने बनाई । कार्यक्रम में महेंद्र शर्मा ने कहा की अपने आप को पहचानो और सही लेखनी का इस्तेमाल करो हर खबर बनाने के बाद संबंधित अधिकारी से चर्चा जरूर करें जिससे कि जिन लोगों को अधिकारी नहीं जानते उन्हें भी सभी अधिकारी जानने लगे । यदि कोई कर्मचारी अधिकारी किसी भी पत्रकार से बदतमीजी से बात करता है तो उसके लिए सभी पत्रकारों को एकजुट होकर उस अधिकारी से बात करने की बात कही कोई पत्रकार छोटा नही होता और कोई पेपर छोटा या बड़ा नही हे सभी को बराबर सम्मान मिलना चाहिए ।  
बैठक मैं, , , गब्बर सिंह जी चौहान, दिलीप बामनिया, मंगलेश नायक, विकास अवस्थी, अंकुश अवस्थी, लालू जावलकर, हरदीप भाटिया, रमन भाटिया, योगेश चौहान, रूपेश मोरे, माधव राठौड़, अजय गुप्ता, शिव शंकर राठौड़, राहुल राठौड़, सोनू रोकड़े, आदि समस्त तहसील के पत्रकार बैठक में उपस्थित रहे ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment