ग्रामीणों की सुरक्षा और असामाजिकजिक तत्वों पर निगरानी रखने के पुलिस द्वारा ग्राम बोरसल में लगवाए 8 सीसीटीवी कैमरे।।

By
On:
Follow Us
वाहिद अली ( जनक्रांति न्यूज़) बुरहानपुर:–ग्रामीणों की सुरक्षा और असामाजिकजिक तत्वों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से थाना शाहपुर अंतर्गत ग्राम बोरसल में पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से लगाए गए 8 सीसीटीवी कैमरे।
◆ साथ ही शहर को महाराष्ट्र से जोड़ने वाले बहादरपुर-लोनी मार्ग पर लगाए गए 8 सीसीटीवी कैमरे। जिसमे टेक्समो चौराहे पर 3, बहादरपुर में 3 एवं लोनी में 2 कैमरे लगाए गए।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर श्री यशपाल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरसल में ग्रामीणों की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से हाई क्वालिटी के 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। विगत दिनों ग्राम में दो पक्षों के बीच मूर्ति स्थापना स्थल को लेकर हुए विवाद के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिसे नियंत्रण में लेने के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में ग्राम पंचायत के सहयोग से शाहपुर पुलिस द्वारा गांव के धार्मिक स्थलों के पास एवं प्रमुख स्थानों पर 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जो कि 8 मेगा पिक्सल के हाई रेजुल्यूशन नाइट विजन कैमरे है। सभी कैमरों को शाहपुर थाना के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जोड़कर पुलिस द्वारा ग्राम की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही शहर की निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने तथा चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शहर को महाराष्ट्र से जोड़ने वाले बहादरपुर-लोनी मार्ग पर भी 8 सीसीटीवी हाई क्वालिटी नाइट विजन कैमरे लगाए गए है। जिसमे टेक्समो चौराहे पर 3, बहादरपुर में 3 एवं लोनी में 2 कैमरे लगाए गए। गौरतलब है कि पिछले महीने शराब कारोबारी के ऑफिस में हुई लूट की घटना के साथ ही शहर में हुई चोरी की कई घटनाओं में आरोपियों तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए बहुत उपयोगी साबित हुए है। पुलिस अधीक्षक महोदय के प्रयासों से सीसीटीवी सर्विलेंस योजना के तहत पिछले दो वर्षो में जिले में जन सहयोग से करीबन 300 हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment