सतना (जनक्रांति न्यूज़)अंकित मिश्रा:—सतना जिले में एक भूखी महिला को रोटी देने की आड़ में उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश करना शुरू कर दिया है।
पूरा मामला
सतना जिले के नादन देहात थाना क्षेत्र में हाईवे के पास स्थित कंचन ढाबा में एक 26 वर्षीय महिला सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई है। महिला को बंधक बनाकर ढाबे में रखा गया और उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म होता रहा ।
इस घिनौनी करतूत में ढाबा मालिक राजेन्द्र पटेल निवासी जरियारी,लल्लू यादव निवासी मऊगंज रीवा और सनी साकेत निवासी रिगरा का नाम सामने आया है। महिला ने थाना में इन तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक –—–—–
पीड़ित महिला मैहर की रहने वाली है। वह शादीशुदा है और पहले पति से उसके एक बेटा तथा दूसरे पति से एक बेटी है। लगभग 12 दिन पहले वह अपने घर से किसी बात को लेकर नाराज होकर अपनी बहन की घर की ओर पैदल ही चल पड़ी शाम होने लगी रास्ते में कंचन ढाबा मिला महिला ढाबा में जा पहुंची और पैसा ना होने की जानकारी देते हुए ढाबा से खाना मांगा। ढाबा संचालक राजेंद्र पटेल ने उसे खाना देखकर भूख तो मिटाई। लेकिन उस पर हैवानियत सवार हो गई। महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर उससे ढाबा में काम कराना शुरू कर दिया।
महिला को कमरे में बंधक बना लिया गया जहां से उसे सिर्फ बर्तन मांजने और साफ-सफाई के अन्य कामों के लिए ही बाहर निकाला जाता था और अपने सामने काम कराने के बाद वापस बंद कर दिया जाता था।
लगभग 12 दिनों तक पीड़ित महिला कंचन ढाबा में बंधक बनी रही और ढाबा संचालक राजेंद्र पटेल, और अन्य कर्मचारी लल्लू यादव, सनी साकेत, महिला के साथ दुष्कर्म करते रहे। मंगलवार को किसी तरह महिला ने मौका पाकर वहां से भाग निकली और नादन थाना पहुंचकर पुलिस को सारी घटना के बारे में जानकारी दी।
नादन टीआई ने बताया— कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 342 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।