दत्त जयंती के उपलक्ष में सात दिवसीय अखंड हरिनाम कीर्तन व जो सप्ताह आयोजन
बड़वानी (जन क्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल:–पानसेमल’नगर के वार्ड क्रमांक 10 नया प्लांट में दत्त जयंती के उपलक्ष में सात दिवसीय अखंड हरिनाम का कीर्तन व ज्योत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इसमें महाराष्ट्र के कीर्तनकार गोपालदोन गावकर ने शुक्रवार रात्रि कीर्तनकर सामाजिक समरसता और परिवार के बड़ों का आदर करने और फिजूल की बातों में समर्थन व्यर्थ नहीं करने का संदेश दिया। शुक्रवार की सुबह 5:00 से 6:00 बजे काकड़ यात्री के बाद शाम को 6:00 से 7:00 तक संगीतमय हरिपाठ किया गया। रात को 9:00 से 11:00 तक संगीताय हरि कीर्तन करते हुए बच्चों सहित सभी वर्गों को व्यंग ओ के माध्यम से सामाजिक चेतना जागृत की। कार्यक्रम के मुख्य यजमान गणेश कहारू सोनीस एवं भगवान नथा महाजन एवं परिवार के सदस्य रहे। उन्होंने अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में एक एक दिवसीय कीर्तन करावाया परिवार के सदस्यों द्वारा कीर्तन कारों और मंडल के वरिष्ठ ओं का सम्मान किया गया
एवं आज मंगलवार को कलश शोभा यात्रा डीजे की धुन पर निकाली गई।
*कीर्तन में उमड़ा जनसैलाब*
नगर में आयोजित इस कीर्तन कार्यक्रम में अपार जनसैलाब उमडा। पांडाल में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। नगर सहित क्षेत्र के दोंडवाड़ा चिखल्दा ओसवाड़ा कानसुल सहित आसपास के श्रद्धालु शामिल हुए। आज दिनांक 13 दिसंबर को शोभा यात्रा पालखी उत्सव मनाया गया 14 दिसंबर को गोपालकाला व पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजित किया जाएगा