किराना व्यापारी से ₹70000 चुरा कर ले भागे चोर।।

By
On:
Follow Us


धुलकोट(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:– धुलकोट क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम बोरी बुजुर्ग में शनिवार लगभग लगभग सुबह 11 बजे किराना दुकान अब्दुल हमिद वाड़ा के द्वारा अपने पहचान वाले रमेश राठौर जोकि वह भी किराणा दुकान का संचालन करते हैं उन्हें 1 लाख नगदी उधारी के तौर पर दिऐ की वह अपना धंधा पुर्ण से फिर चला सके जिसमें 2000 हजार 15 नोट दिऐ बाकी 70000 हजार, 100, 100 के 70000 हजार रुपए दिए जिसे की रमेश राठौड़ के द्वारा हैण्ड थैली में डालकर जमीन पर रखकर बात चित में लग गया जैसी वह घर के लिए रवाना होने लगा तब पता चला कि 70000 हजार रुपए चौर कब चुरा ले गए ईस घटना की जब रिपोर्ट दर्ज रमेश राठौर के द्वारा कराईं गई तब धुलकोट पुलिस प्रभारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात चौर की तलाश व छानबीन जारी है।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment