शालेय प्रतियोगीतायों के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गंज बासौदा के नवांकुर विद्यापीठ की छात्रा दीप्ति प्रजापति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर लांग जम्प में स्वर्ण पदक प्राप्त किया व ट्रिपल जम्प में रजत पदक प्राप्त किया। दीप्ति प्रजापति कक्षा 10 की छात्रा हैं यह भोपाल संभाग का नेतृत्व कर रही थी। दीप्ति अपने कोच विजय शर्मा के नेतृत्व में रोज मैदान पर पसीना बहाती है जिसके परिणाम स्वरूप वह दो पदक जीतने मे सफल हो पायी है। संस्था के प्राचार्य शैलेंद्र दीक्षित विद्यालय सहित पूरे शहर की प्रतिभाओं को लगातार प्रोत्साहित करते रहते हैं, जिसका परिणाम आज सबके सामने है कि दीप्ति ने विद्यालय सहित शहर के नाम का परचम पूरे राज्य में फैला दिया। उनकी इस शानदार जीत पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दी हैं।
गंज बासौदा से संदीप कुमार जैन की रिपोर्ट