शहडोल(जनक्रांति न्यूज़)अंकित मिश्रा:– विश्व हिंदू परिषद् शहडोल द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष में शौर्य संचलन का कार्यक्रम पौष कृष्ण पक्ष द्वितीय तदनुसार 10 दिसंबर 2022 शनिवार को शहडोल नगर के श्री मोहन राम तालाब मंदिर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहडोल विभाग के विभाग संगठन मंत्री अरविंद जी ने कहा धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर धर्मांतरण का कुचक्र किसी कीमत पर नहीं बर्दाश्त करेगा बजरंग दल गांव-गांव समिति बनाकर विधर्मीयों को मुंह तोड़ जवाब देंगे बजरंग दल के युवा, सेवा के नाम पर क्रिश्चियन मिशनरियों द्वारा जनजाति समाज के भोले-भाले ग्रामीणों की जमीनों पर चर्च बनाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है,लिवइनलव रिलेशनशिप जैसे घटिया कानूनों का हवाला देकर हिंदू बहन-बेटियों की देशभर में हत्या की जा रही है और भारतीय गौरवशाली सनातन संस्कृति को धूमिल करने का कार्य कट्टरपंथी विधर्मी द्वारा लगातार किया जा रहा है बजरंग दल के युवाओं द्वारा ऐसे कट्टरपंथी और विधर्मीयों की देश,धर्म तथा राष्ट्री विरोधी षड्यंत्रकारी नीतियों का मुंह तोड़ जवाब देगा विश्व हिंदू परिषद्
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विहिप जिला उपाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, जिला मंत्री जय सिंह तोमर, जिला संयोजक अविनाश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष महेश सोनी, जिला विद्यार्थी प्रमुख आशीष पांडे जिला गोरक्षा प्रमुख चिंता नायक एवं जिला, विभाग, व प्रखंडों के अन्य कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।