खेतिया नगर मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक07/12/2022 बुधवार को दत्त उपासक मंडल खेतिया द्वारा जन सहयोग से जन कल्याण एवंम विश्व शांति तथा स्थानीय श्री दत्त दत्त तारेश्वर महादेव मंदिर की 37 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे विशाल महाभंडारे का आयोजन रखा गया है।
उक्त जानकारी देते हुये दत्त उपासक मंडल के प्रमुख संतोष चौहान ने बताया कि प्रति वर्ष दत्त जयंती पर महाभंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें बुंदी(नुक्ती) ,मठ की सब्जी,मसाला चावल बनाया जाता है।उक्त भंडारे मे 15 से 20 हजार भक्तगण प्रसादी ग्रहण करते है।भंडारे हेतु 20 क्विंटल चावल,40 क्विंटल की बुंदी, मठ 10 क्विंटल बनाया जाता है।उक्त सामग्री नगर एवंम क्षैत्र के दानदाताओं द्वारा दि जाती है, जिसकी सुची पूर्व से ही चली आ रही है उन्ही दानदाताओं से सामग्री लि जाती है उसके बाद जिसको दान देना होता हैवह भंडारे के स्थान पर दे देते है।उक्त भंडारमे नगर के सभी दानदाताओं का सहयोग रहता है।