सूने मकान में चोरों ने मारी सेंध, नकदी और लाखों के जेवरात लेकर फरार।।

By
On:
Follow Us
वाहिद अली :– बुरहानपुर के लोनी गांव में एक सूने मकान में चोरों ने सेंधमारी की है। चोरों ने घर में घुसकर लाखों की नकदी और करीब 30 से 40 तोला सोने के जेवरात चोरी कर लिए। मकान मालिक का परिवार पुणे गया था। वहीं, पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी कैमरों से चोरों की तलाश कर रही है। 
ग्राम लोनी में एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश यहां से करीब 95 हजार रुपए नगदी और 30 से 40 तौला सोना और चांदी के भी जेवरात चुराकर ले गए। सूचना मिलने पर लालबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।
मकान मालिक ने बताया हम तीन-चार दिन से इलाज के लिए पुणे गए थे। वहां हमारा बेटा भी रहता है। वह साफ्टवेयर इंजीनियर है। सोमवार को वापस आए तो देखा मकान के दरवाजे पर ताला ही नहीं था। तब अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। 30-40 तोला सोने के जेवर चोरी हुए हैं, जिसमें हार, मंगलसूत्र, गले की चेन, बच्चों के आयटम, कान के बाजूबंद सहित अन्य चीजें शामिल है। अभी आकलन नहीं किया कि और क्या-क्या चोरी गया है।
वहीं, गांव के सरपंच हेमंत पाटिल ने कहा गांव में कैमरे लगाने के आर्डर दे दिए थे, लेकिन इसी बीच यह वारदात हो गई। इसे लेकर लालबाग थाना प्रभारी दिलीप सिंह देवड़ा ने बताया लोनी में चोरी की वारदात हुई है। सर्चिंग कर रहे हैं। 95 हज़ार रुपए नगदी और सोना, चांदी के जेवर चोरी होने की बात सामने आई है। जांच के बाद सारी स्थिति स्पष्ट होगी।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment