खरगोन, शासन के आनंद विभाग द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए, आनंद केंद्र की शुरुआत।।

By
On:
Follow Us
खरगोन(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया:– खरगोन में  शासन के आनंद विभाग द्वारा जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से शुक्रवार को शहर के सनावद रोड पर आनंदम केंद्र की शुरुआत अतिथीयो द्भारा पिता काटकर की गई। संस्था पदाधिकारियों के साथ नपाध्यक्ष छाया जोशी ने केंद्र की शुरुआत की। शुभारंभ अवसर पर केंद्र 
ने बताया की इस केंद्र पर स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों की मदद से जरूरतमंदों को कई तरह की सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। 
उन्होंने बताया प्रदेश के कई जिलो में इस तरह के केंद्र खोले गए है। जहां रहवासी अनुपयोगी सामग्री इन केंद्रों में रख सकते है, जरूरतमंदों को यहां से सामग्री उपलब्ध करा दी जाती है। दीवारों पर सबसे ज्यादा कपड़े टांगे जाते हैं। इसके अलावा लोग यहां खेल सामग्री, कॉपी-किताब, खिलौने, बर्तन, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक सामान इत्यादि सामग्री भी रख जा सकते हैं।इस अवसर पर।आनंद संस्थान के स्टेट कोडिनेटर डा,के,पी तिवारी ,नोडल अधिकारी इतिशा जैन ने अतिथियों का शाल श्रीफल पुष्प मालाओं से सम्मान किया आनंदम केंद्र संचालन मे नव ज्योति आनंद क्लब,साईं सृजन आनंद क्लब, खुशहाली आनंद क्लब, निरंजन आनंद क्लब,आर्ची आनंद क्लब के द्वारा शहर मे आवश्यक वस्तुएं, कपडे,बर्तन,खिलोने,कंबल, चद्दर आदि लोगों से स्वीकार कर जरूरत मंद को निशुल्क प्रदान किया जायेगा।डा,श्वेता चौधरी द्वारा कलर टी.वी.आनंदम केंद्र को भेंट की गई, जिसे अतिथियों के कर कमलों से जरूरत मंद व्यक्ति को भेंट की गई।इस अवसर पर वर्षा दसौंधी,विकास सोनी,शालिनी गावसिंधे,जगन्नाथ सांवले,अंशुल भालसे,रमेश चक्रवर्ती, प्रिती,जगदीश मंडलोई, बसंती वर्मा,अनिता पाटीदार, लक्षमी मोहे,लखनलाल पगारे, राजेश रावत उपस्थित थे।
बाइट। केपी तिवारी
बाइट खरगोन नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment