पानसेमल*:- नगर पानसेमल में दिव्यांग व्यक्ति के लिए आज का दिन उनकी कलाओं एवं उनकी प्रतिमाओं को यादगार बनाए जाने, दिव्यांग व्यक्तियों को उनके मनोबल को मजबूत करने और और प्रोत्साहन देने के लिए बनाया जाता है किंतु तहसील पानसेमल इस प्रकार के आयोजन के लिए किसी नेता जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों आदि के कोई समय नहीं है किसी का भी दिव्यांग व्यक्तियों की ओर ध्यान नहीं जाता है। तहसील अध्यक्ष ज्ञानेश्वर चौधरी, उपाध्यक्ष अमर सिंह अवाया, (दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद जिला बड़वानी) का कहना है कि इस चित्र में अत्याधिक राजनीतिक होती है किंतु दिव्यांगों के किसी का ध्यान नहीं है दिव्यांग व्यक्तियों के लिए क्षेत्रों में प्रोत्साहन, आगे बढ़ाने एवं सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ने जैसे कोई कार्य किए जाते हैं ना कि रोजगार के लिए कोई सहयोग दिया जाता है शासन के मात्र ₹600 पेंशन मिलती है जिसमें बिना रोजगार के दिव्यांग का परिवार किस स्थिति में गुजारा कर रहा है इस ओर किसी का ध्यान नहीं है इस कारण क्षेत्र के दिव्यांगों की स्थिति दयनीय बनी हुई है!
बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल*