शहडोल (जनक्रांति न्यूज) अंकित मिश्रा–विहिप बजरंग दल शहडोल द्वारा गीता जयंती पर 10 दिसंबर को जिला स्तर विशाल शौर्य संचलन निकालने के लिए विश्व हिंदू परिषद् जिला कार्यालय केशव भवन,गंज रोड में योजना बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से शहडोल विभाग के विभाग संगठन मंत्री माननीय अरविंद जी तिवारी भाई साहब का मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं को मिला|
बजरंग दल का शौर्य संचलन 10 दिसंबर शनिवार को दोपहर 2:00 श्री राम मंदिर मोहन राम तालाब से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से निकलेगा जिसमें विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के संपूर्ण जिले भर के कार्यकर्ता एवं हिंदू युवा तरुणाई शामिल होगी।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद् के विभाग धर्माचार्य प्रमुख चंद्र मोहन भट्ट जी,मातृशक्ति विभाग सह संयोजिका श्रीमती मीरा सोनी जी,जिला मंत्री जय सिंह तोमर जी, जिला कोषाध्यक्ष महेश सोनी जी, जिला सत्संग प्रमुख राम सुजान सोनी जी, जिला संयोजक अविनाश मिश्रा जी, प्रखंड अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह परिहार जी, प्रखंड मंत्री मनीष शर्मा जी, जिला गोरक्षा प्रमुख चिंता नायक जी प्रखंड सुरक्षा प्रमुख यश वर्मा जी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे रहे।