तहसील खकनार जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश
खकनार (जनक्रांति न्यूज़ )रमेश इंगले:– एंकर- तहसील खकनार में बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी एवं महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शिव भक्तों द्वारा जन आक्रोश देखा गया जिसमें पैदल मार्च निकाला गया जो शिवाजी चौराहे से लेकर मुख्य मार्गो से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची जिसमें नायब तहसीलदार रेणु कांसलीवाल को शिव भक्तों द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई| इसमेंं उपस्थित मौजूद हिम्मत निगम गणेश महाजन प्रमोद पाटिल प्रदीप ढाके एवं समस्त शिव भक्त एवं ग्रामीण जन रहे।