नेपानगर। नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दाहिंदा में आदिवासी योद्धा “क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा भील गौरव यात्रा” में शामिल होकर ग्राम देड़तलाई में रेंगा कोरकू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनता को टंट्या मामा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिचय कराकर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी समाज को पेसा एक्ट के रूप में मिली ऐतिहासिक सौगात की विस्तृत जानकारी स्वजातीय जनों को दी ग्राम देड़तलाई पश्चात ग्राम तुकईथड़ होते हुए ग्राम खकनार में पारंपरिक आदिवासी नृत्य करते हुए माननीय राज्य सभा सांसद खंडवा लोकसभा क्षेत्र सांसद एवं विधायक सुमित्रा कास्डेकर जी खकनार सभा स्थल पहुंचे जहां राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ज ने भी पैसा ऐक्ट के रूप में मिली ऐतिहासिक सौगात को खकनार की जनता को संबोधित किया।
क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा भील की भव्य एवं दिव्य गौरव यात्रा।।
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com