खेतिया (जनक्रांति न्यूज़)तुषार भोसले:–खेतीया। कृषि मंत्री कमल पटेल के खेतीया आगमन पर मंडी के अधिकारियों.भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री का माला पहना कर स्वागत किया गया मंत्री पटेल नगर के व्यापारियों से मिले एव नगर कि कृषि मंडी का निरीश्रन् कर व्यापारियों कि समस्या और मंडी टैक्स को लेकर चर्चा। कि व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओ को समस्या के निराकरण के लिए आशवासित् किया साथ हि एक वर्ष पहले मंडी से सीमेंट रॉड बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था इसकी सौगात के रूप मे सीमेंट रॉड बनाने के लिए तत्काल अनुमानित तीन करोड़ कि राशि मंजूर कि गई।
भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत ने किसानो के लिए ट्रांसफार्मर समस्या अवगत कराई इस पर मंत्री पटेल ने अधिकारियो को निर्देश दिए इस अवसर पर खेतीया के मंडी सचिव् मन्साराम जमरे मंडी अधिकारी कर्मचारी और भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत भाजपा महामंत्री अतुल निकुम वरिष्ठ नेता हीरालाल संचेती श्याम हरसोला उपाध्यक्ष सुनील
चौधरी सांसद प्रतिनिधि जनपद
पंचायत गोविंद चौधरी उमेश पाटिल रामचन्द्र सोनीस गोपी हरसोला सुनील सोनी सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता ने उपस्थित होकर मंत्री का स्वागत किया। साथ हि अनुमानित तीन करोड़ रुपये कि लागत से सीमेंट रॉड के तत्काल निर्माण करने के लिए आभार जताया।