जबलपुर में युवती की बेरहमी से हत्या करने वाला युवक नासिक से हुआ गिरफ्तार।।

By
On:
Follow Us
10 दिनों से हत्या के बाद था युवक फरार पुलिस ने आज फिंगरप्रिंट के जरिए उसे पकड़ा है*
रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी:–जबलपुर में युवती की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार तिलवाड़ा के घाना स्थिति मेकला रिसाल्ट में युवती की बेरहमी से हत्या करने वाला ही व्यक्ति लिस्ट की गिरफ्त में है पुलिस ने फिंगर प्रिंट के जरिए इस युवक की पहचान की और महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया।पुलिस जिस कातिल को गुजरात का रहने वाला अभिजीत पाटीदार समझकर देशभर में ख़ाक छान रही थी, वह 37 अपराधिक मामलों का क्रिमनल हेमंत भदाणे निकला। शिल्पा झारिया का मर्डर करने से लेकर उसके पकड़े जाने की कहानी किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं। महाराष्ट्र के रहने वाले इस आरोपी को पकड़ने में क्राइम इन्वेस्टिगेशन का आधुनिक फिंगर प्रिंट नेफिस सिस्टम सबसे बड़ा हथियार साबित हुआ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment