गंज बासौदा में मुनि त्रय का भव्य पिच्छिका परिवर्तन।।

By
On:
Follow Us
गंज बासौदा में मुनि श्री 108 निर्दोष सागर जी मुनि श्री 108 निर्लोभ सागर जी मुनि श्री 108 निरुपम सागर जी का भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह श्री तारण तरण दिगम्बर जैन पाठशाला ग्राउंड में हुआ। पिच्छिका परिवर्तन से पूर्व नगर के मुख्य मार्गों से नयी पिच्छिका का चल समारोह निकाला गया । इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जगह जगह से श्रद्धालु शामिल हुए। पिच्छिका का अनावरण करने का सौभाग्य समस्त महिला मंडलों की अध्यक्ष व मंत्रियों को प्राप्त हुआ। पूज्य मुनि श्री 108 निर्दोष सागर जी की पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य श्री सुनील कुमार जी श्री मती अर्चना जैन पंचरत्न परिवार को प्राप्त हुआ। पूज्य मुनि श्री 108 निर्लोभ सागर जी की पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य श्री राजेश जी नीलांजना दीदी को प्राप्त हुआ। 
पूज्य मुनि श्री 108 निरुपम सागर महाराज जी की पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य श्री सुनील जी जैन बरबाई वाले परिवार को प्राप्त हुआ। मुनि श्री के मंगल देशना हुई जिसमें मुनि श्री ने बताया मुनि महाराज पिच्छिका क्यों रखते हैं इसका उपयोग क्या है इस बारे में बताया की उनके द्वारा चलने में बैठने में जीवो की हिंसा ना हो एवं संयम का प्रतीक पिछिका अपने साथ हमेशा लिए रहते हैं इससे व्रत संयम नियम का पालन होता है यह पिच्छिका का पैसों में नहीं मिलती है व्रत संयम नियम का पालन करने वालों को ही यह पिच्छिका का प्राप्त होती है । पिच्छिका की डंडी सम्यक दर्शन का प्रतीक होती है रस्सी सम्यक ज्ञान का प्रतीक है व पंख सम्यक चारित्र का प्रतीक है। 
गंज बासौदा से संदीप कुमार जैन की रिपोर्ट
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment