नगर पालिक निगम बुरहानपुर और नेहरू युवा केंद्र के द्वारा ताप्ती नदी के राजघाट पर सामूहिक स्वच्छता श्रमदान कर घाट एवं नदी किनारो मे विशेष सफाई अभियान चलाया । सुखा एवं गीला दोनो प्रकार के कचरे और प्लास्टिक सहित अन्य गंदगी को नष्ट किया गया। महापौर माधुरी पटेल एवं नगर निगम अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने घाट पर श्रमदान करने पहुंचे स्वच्छता वॉलिंटियर्स एवं लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई एवं घाट पर वॉलंटियर्स के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया । इनके अलावा कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनीता यादव,अमर यादव , सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, नेहरू युवा केंद्र अधिकारी पंकज गोस्वामी, स्वच्छता प्रभारी धनराज महाजन, उपयंत्री विशाल मोहे, जोनल अधिकारी कालू जंगले, सेक्टर अधिकारी अप्पू जंगले, नगर निगम की सहयोगी संस्थाएं ओम साईं विज़न टीम, युवा मंडल के सदस्य आदि मौजूद थे।
राजघाट पर चलाया गया स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम,80 युवाओं ने किया श्रमदान।।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com