वाहिद अली:– एमपी के बुरहानपुर में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों ने वनकर्मियों पर हमला किया है। वन कटाई कर रहे अतिक्रमणकारियों की लकड़ी जब्त करने गए वनकर्मियों पर हमला कर दिया, वहीं, कुछ अतिक्रमणकारियों ने पथराव के साथ वनकर्मियों को खदेड़ा है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बुरहानपुर: नेपानगर क्षेत्र की नावरा रेंज की पानखेड़ा बीट में लकड़ियां उठाने गए वन कर्मियों को अतिक्रमणकारियों ने खदेड़ दिया। दरअसल, पिछले दिनों यहां बड़े पैमाने पर वन कटाई की गई थी। अभी भी यहां लकड़ियां कटी हुई पड़ी है। जिसे उठाने के लिए वनकर्मियों की टीम पानखेड़ा पहुंची, लेकिन यहां अतिक्रमणकारियों ने एक बार फिर नारेबाजी चालू कर दी। तब वनकर्मी वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि इस दौरान पथराव भी किया गया। जिससे एक वाहन के कांच भी फूटे। क्षेत्र में बढ़े पैमाने पर वन कटाई की गई है। अतिक्रमणकारी यहां आतंक मचाए हुए हैं।