स्लग-जन साहस संस्था द्वारा पोषण मेले का आयोजन किया गया ।

By
On:
Follow Us
एंकर – बुरहानपुर जिले के ग्रामीण ब्लॉक सेक्टर के गाँव बोरी बुजुर्ग, दवाटिया, झिर पंजिरया, में जन साहस, महिला बाल विकास और आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से आधार आँगन कार्यक्रम के अंतर्गत 12 दिवसीय पोषण मेले का आयोजन किया गया। जिसमे पोषण मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कुपोषण को कम करके बच्चों को स्वस्थता की श्रेणी में लाना एवं समुदाय मे कुपोषण के प्रति जागरूकता फैलाना।
स्टेक होल्डर्स एवम हितग्राहीयों के समक्ष बच्चोँ का एंथ्रोपोमाटिक माप किया गया जिसमे चयनित कुल 44 मध्यम कुपोषित बच्चो को 12 दिन तक लगातार आंगनवाड़ी केंद्रों में पौष्टिक खिचड़ी बनाकर बच्चों को खिलाई गई। जिसमे से 33 बच्चों का 200 से लेकर 900 ग्राम तक वजन में वृद्धि हुई और 11 बच्चे अनुपस्थित रहे इसके अलावा बच्चों के माताओं को अलग अलग विषयों पर 12 दिन लगातार समझाइस दी गई।
. स्वच्छता एवं गर्भवती महिलाओं की देखभाल
. स्तनपान एवम धात्री माता कि देखभाल
. ऊपरी आहार एवं संतुलित आहार
. टीकाकरण
. शाला पूर्व शिक्षा 
. आंगनवाड़ी की 6 सेवाएं 
. पोषण वाटिका
 साथ ही साथ बच्चों को स्वच्छता किट वितरण किया गया ।
पोषण मेला में महिला बाल विकास से सीडीपीओ श्री महेश मेहरा जी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व साहायिकाओं का सहयोंग रहा तथा समुदाय के लोग भी उपस्थित रहे ।
बुरहानपुर (जनक्रांति न्यूज़) रमेश इंगले
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment