रीवा (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी:– रीवा एसपी के आपरेशन प्रहार के तहत नशा को लेकर लगातार कारवाही को लेकर नईगढ़ी थाना के आस पास लागतार कच्ची शराब का गढ़ माना जाता था लेकिन नवागत थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने लागतार 10 दिन से कई कारवाही कर ज्यादा अड्डे बंद करा दिए गए और कुछ जेल भी जा चुके लेकिन अभी भी कच्ची शराब बनाने से बाज नही आ रहे महेबा निवासी दिनेश साकेत मुखबिर की सूचना पर आज सुबह नईगढ़ी पुलिस ने दिनेश साकेत के यह दबिश दी तो बाहर से ताला लगा था और उसकी पत्नी बाहर थी और दिनेश साकेत कमरे के अंदर बना रहा था कच्ची शराब। पुलिस की भनक लगते ही उसने कारवाही से बचने और नशे की हालत में अपने ऊपर खौलता हुआ पानी डाल लिया और चिलाने लगा तब पत्नी ने दरवाजा खोला पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो 10 लीटर अवैध महुआ शराब 8 से 9 प्लास्टिक डिब्बा में लहन बरामद कर आरोपी उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया वही दिनेश साकेत नामी तस्कर है जिसके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज है।
पुलिस कारवाही से बचाने और होशियारी दिखाने के चक्कर में खुद पर डाल लिया गर्म पानी।।
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com