बुरहानपुर*वाहिद अली:–शहर में गरीबों को भरपेट भोजन देने के उद्देश्य गठित की गई रोटी बैंक की आर्थिक स्थिति का कमजोर होना शहर के दानदाताओं के लिए आश्चर्यजनक घटना है शहर के दानदाताओं द्वारा रोटी बैंक को निरंतर खाने के सामान के अलावा जन्म दिवस एवं अपने प्रियजनों की स्मृति में आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है इन सब की सहायता मिलने के बावजूद भी रोटी बैंक का आर्थिक रूप से कमजोर होना दुखद है और यदि फिर भी यदि ऐसी परिस्थितियां बन गई है तो भाई दुर्गेश शर्मा जी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने ऐसी कठिन परिस्थिति में इस डूबती हुई रोटी बैंक को कांग्रेस पार्टी के माध्यम से सहारा देकर फिर से प्राण फूंकने का प्रयास किया है भाई दुर्गेश शर्मा की इस सेवाभावी पहल के चलते सैकड़ों रोटी बैंक पर आश्रित गरीबों की दुआएं आपको लगेगी बहुत-बहुत बधाई।
डूबती हुई रोटी बैंक को कांग्रेस संगठन के माध्यम से दुर्गेश शर्मा ने दी सहायता।।
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com