सिंधी कॉलोनी में श्री मद भागवत कथा की पूर्णाहुति आज।।

By
On:
Follow Us
खंडवा(जनक्रांति न्यूज़)शाहिद शाह:– खंडवा।सिंधी समाज के परम पूज्य महंत बाबा श्यामदास साहेब जी की 23 वी पुण्यतिथि के अवसर पर धार्मिक स्थल तीरथ धाम एवं महंत बाबा स्वरूप दास जी के द्वारा श्री मद भागवत महापुराण कथा का आयोजन जारी है।यह कथा 31 अक्टूबर से प्रारंभ हुई।शनिवार को भी बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष आयोजन स्थल पहुंचे और परम श्रद्धेय बापू श्री अशोकानंद जी महाराज जबलपुर के मुखारविंद से ज्ञान भक्ति एवं मुक्ति के इस त्रिवेणी संगम कार्यक्रम में आकर महापुराण कथा का रसपान किया और पुण्य लाभ लिया।
बाबा नारायणदास सेवा मंडल के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बापू श्री अशोकानंद जी महाराज के मुखारविंद से महापुराण कथा 31 अक्टूबर से प्रारंभ हुई।प्रतिदिन दोपहर 1 से 5 बजेतक परम पूज्यनीय महंत बाबा स्वरूपदास जी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन निरंतर जारी रहा।6 नवंबर रविवार को कथा की पूर्णाहुति होगी।यह आयोजन सिंधी समाज बगीचा ग्राउंड स्वामी नारायण नगर सिंधी कॉलोनी खंडवा में जारी है शनिवार को भी बापू ने जब कथा के मध्य में धार्मिक भजन प्रस्तुत किए तो श्रद्धालु झूम उठे।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment